The US has approved the sale of USD 90 million worth of military hardware and services in support of its fleet of C-130J Super Hercules military transport aircraft. This proposed sale will support the foreign policy and national security of the United States by helping to strengthen the US-Indian strategic relationship and improve the security of a Major Defence Partner, the Defence Security Cooperation Agency (DSCA) of the Department of Defence said on Thursday.
भारत को अपनी सैन्य शक्ति सम्बंधों को बढ़ाने का एक और मौका मिल गया है। खबर मिल रही है कि भारत को अमेरिका ने 90 मिलियन डॉलर यानी करब 664 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण और सर्विस बेचने को मंजूरी दी है। ये खरीद और बिक्री सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस मिलिट्री एयरक्राफ्ट के सैन्य हार्डवेयर और सर्विसेज से जुड़ी है।
इस बारे में अमेरिकी रक्षा विभाग की डिफेंस सिक्योरिटी कॉपरेशन एजेंसी ने कहा कि, "ये प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारतीय सामरिक संबंधों को मजबूत करने और एक प्रमुख रक्षा भागीदार की सुरक्षा में सुधार करने में मदद कर संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा का समर्थन करेगी।
#IndiaUsArmsDeal #MilitaryEquipment #OneindiaHindi